लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मयंक वर्मा (3 विकेट, 65 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से बीडब्लूसीए क्लब ने सातवीं श्रीमती नीलम देवी टी-20 (40 प्लस) क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में तारिक क्लब को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।
जीसीआरजी ग्राउंड बीकेटी पर पहले सत्र में खेले गए मैच में तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया।

जसविंदर सिंह (52 रन, 41 गेंद, 8 चौके, एक छक्के) व आदिल पाशा (52 रन, 35 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। उनके बाद विनोद सिंह (20) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। बीडब्लूसीए से मयंक वर्मा ने तीन व सुनील त्यागी ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में बीडब्लूसीए क्लब ने 19.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मयंक वर्मा (65 रन, 49 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई।
इसके बाद वरुण कपूर ने 54 गेंदों पर 8 चौके व दो छक्के से नाबाद 78 रन बनाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। सूरज श्रीवास्तव ने नाबाद 17 रन का योगदान किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
