Wednesday - 10 January 2024 - 6:16 AM

Asia Cup में हार पर बवाल और ये Video बता रहा है पूरी कहानी

जुबिली स्पेशल डेस्क

दुबई। पथुम निसंका (52) और कुसल मेंडिस (57) के अर्द्धशतकों के बाद दसुन शनाका (33 नाबाद) भनुका राजपक्षे (25 नाबाद) की अहम पारी के बल पर श्रीलंका ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में मंगलवार को छह विकेट से हराकार सनसनी फैला दी। बता दे कि पहले पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद अब श्रीलंका ने भी टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

इस हार से भारत की फाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल की दौड़़ से लगभग बाहर हो गई। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन के स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में ही हासिल कर ली।

हार के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठ रहा है। उधर ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक ड्रेसिंग रूम का माहौल भी ठीक नजर नहीं आ रहा था।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत और पांड्या दोनों एक ही जगह बैठे हुए थे और तभी सूर्यकुमार यादव आउट हो गए।

इसके बाद कौन बल्लेबाजी करने जायेगा इसको लेकर गहमागहमी देखने को मिली। अक्सर ये होता है कि बैटिंग आडर सबका फिक्स रहता है लेकिन यहां पर पंत और पांड्या दोनों समझ नहीं पा रहे थे कि कौन बल्लेबाजी करने जायेगा।

https://twitter.com/saqlain692022/status/1567185772310044673?s=20&t=eh1MJidpitfHJbohLD1cwQ

लेकिन रोहित शर्मा ने अचानक से हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। रोहित के इस फैसले के बाद माहौल थोड़ा बदल हुआ नजर आया। भारत की हार का सबसे बड़ा कारण था कि मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से फ्लॉप रहा और भारत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन बनाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com