
न्यूज़ डेस्क।
गर्मी शुरू होते ही बुंदेलखंड में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। लोग बूँद-बूँद पानी को तरस रहे हैं। मवेशी भी पानी की कमी के चलते तड़प रहे हैं। जल संकट की भयावह स्थिति को ऐसे समझा जा सकता है कि इलाके में गांव के गांव खाली हो गए हैं। बुंदेलखंड के लोग इन दिनों पानी की समस्या के कारण पलायन कर रहे हैं।

वहीं हमीरपुर जिले में पेयजल संकट को देखते हुये बुंदेलखंड नव निर्माण सेना अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गयी है।
आपको बता दें कि इससे पहले मौदहा क्षेत्र में उत्पन्न पेयजल संकट को लेकर बुंदेलखंड नव निर्माण सेना सहित सभी क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन दिया था, उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द समस्या का समाधान होगा लेकिन पानी संकट का निदान नहीं हुआ इसी के कारण बुंदेलखंड नव निर्माण सेना अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गयी है, अगर फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो बुंदेलखंड नव निर्माण सेना आमरण अनशन करने के लिये बाध्य होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
