स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में पोला त्यौहार इन दिनों मनाया जा रहा है। इस त्यौहार की खास बात यह होती है कि इसमें बैलों को सजाकर उन्हें इलाकों में घुमाया जाता है।
इतना ही नहीं बैलों की पूजा भी की जाती है। इस त्यौहार के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना देखने को मिली जब एक बैल ने एक मंगलसूत्र गटक गया।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक गांव का बताया जा रहा है। इस गांव के एक किसान पोला के दिन बैल को सजाकर गली में घुमा रहा था और पूजा के वक्त किसान की पत्नी ने सोने का मंगलसूत्र रखा था तब बिजली चली गई और इसी दौरान बैल ने उस मंगलसूत्र को गटक लिया।
इसके बाद किसान को लगा कि मंगलसूत्र गोबर से निकल सकता है। इस वजह से इंतेजार कर रहा था लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ था तो नौ दिन इंतेजार के बाद बैल के पेट का ऑपरेशन किया गया ताकि मंगलसूत्र मिल सके। इसके बाद किसी तरह से मंगलसूत्र हासिल किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
