जुबिली न्यूज डेस्क
देश में बजट 2026 को लेकर उत्सुकता चरम पर है। 1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार आम बजट पेश करेंगी। बजट से जहां आम जनता को टैक्स राहत और योजनाओं की उम्मीद है, वहीं निवेशकों की नजर शेयर बाजार की चाल पर टिकी हुई है।

इसी बीच एक बड़ा सवाल तेजी से पूछा जा रहा है— क्या बजट वाले दिन शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा?दरअसल, इस साल 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, जिस वजह से निवेशकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं इसका साफ जवाब।
1 फरवरी 2026 रविवार है
बजट वाले दिन शेयर बाजार खुला रहेगा
बीएसई और एनएसई में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा
निवेशक सामान्य दिनों की तरह ट्रेड कर सकेंगे
1 फरवरी को खुलेगा शेयर बाजार
बजट वाले दिन यानी रविवार, 1 फरवरी 2026 को शेयर बाजार बंद नहीं रहेगा। इस दिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों में विशेष ट्रेडिंग सत्र (Special Trading Session) आयोजित किया जाएगा।
एनएसई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बजट के दिन:
-
शेयरों की खरीद-बिक्री सामान्य कारोबारी दिनों की तरह होगी
-
इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी
-
निवेशक बिना किसी रुकावट के ट्रेड कर सकेंगे
यानी रविवार होने के बावजूद बाजार पूरी तरह सक्रिय रहेगा।
बजट का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ता है?
बजट केवल सरकारी आय-व्यय का लेखा-जोखा नहीं होता, बल्कि यह देश की आर्थिक दिशा तय करता है। बजट से यह साफ होता है कि:
-
सरकार की टैक्स नीति क्या होगी
-
किन सेक्टर्स को ज्यादा प्राथमिकता और निवेश मिलेगा
-
आने वाले समय में इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, कृषि, स्टार्टअप, मिडिल क्लास पर कितना फोकस रहेगा
किन शेयरों में दिखती है हलचल?
बजट के दिन और उसके बाद शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है:
जिन सेक्टर्स को बजट में अधिक फंड या राहत मिलती है, उनके शेयरों में तेजी आती है
जिन क्षेत्रों को अपेक्षा से कम समर्थन मिलता है, वहां दबाव देखने को मिलता है
निवेशक बजट घोषणाओं के आधार पर नई रणनीति बनाते हैं
इसी वजह से बजट डे ट्रेडिंग और लॉन्ग-टर्म निवेश दोनों के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।
ये भी पढ़ें-पटना NEET छात्रा मौत मामला CBI के हवाले, सम्राट चौधरी ने किया ऐलान
अगर आप Budget 2026 के दिन शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग की योजना बना रहे हैं, तो निश्चिंत रहें। 1 फरवरी 2026 को शेयर बाजार खुला रहेगा और आप सामान्य दिनों की तरह ट्रेड कर पाएंगे। बजट से पहले और बाद में बाजार में तेज हलचल देखने को मिल सकती है, इसलिए निवेश से पहले सतर्क रणनीति बनाना जरूरी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
