न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में हार के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पार्टी लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं और यूपी की राजनीति में फिर से पार्टी को लड़ाई में लाने की कोशिश कर रहीं हैं।

इसके लिए बसपा सुप्रीमो ने पार्टी में कई बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। मायावती ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव और उससे पहले होने वाले उपचुनाव के लिए नए सिरे से रणनीति बनाने और पार्टी में संगठनात्मक बदलाव के लिए आज बैठक बुलाई है।
गठबंधन पर कर सकती हैं स्थिति साफ
इस दौरान मायावती बसपा के पदाधिकारियों से समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन को लेकर स्थिति साफ कर सकती हैं, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं में गठबंधन के टूटने को लेकर कोई दुविधा न रहे। मायावती की यह बैठक रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। लिहाजा बसपा के पदाधिकारियों को नौ बजे पार्टी कार्यालय बुलाया गया है।
मायावती की इस बैठक राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के सभी पदाधिकारी और जोनल कोऑर्डिनेटर शामिल होंगे। इस बैठक में मायावती देशभर में बहुजन समाज पार्टी के विस्तार करने, नई रणनीति बनाने, उत्तर प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों और पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा करेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
