न्यूज डेस्क
डायरेक्टरेट जनरल बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर उम्मीदवारों को SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप), HC (मास्टर), HC (इंजन ड्राइवर) और BSF में अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसके माध्यम से 317 पदों पर नौकरी दी जाएगी।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है।
कैसे करें आवेदन
बीएसएफ भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in और www.bsf.gov.in पर लॉग इन अपना फॉर्म भर सकते हैं।

क्या होगी पे-स्केल
SI (मास्टर), SI (इंजन ड्राइवर), SI (वर्कशॉप ): इस पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 35,400 से 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी। अन्य पदों के लिए- 21,700 से 69,100 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
पदों का विवरण
SI (मास्टर): 5
SI (इंजन ड्राइवर): 9
SI (वर्क शॉप): 3
HC (मास्टर): 56
HC (इंजन ड्राइवर): 68
मकैनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन ): 7
इलेक्ट्रीशियन: 2
AC टेक्निशियन: 2
इलेक्ट्रोनिक: 1
मशीनिस्ट: 1
कारपेंटर : 1
प्लम्बर: 2
CT (क्रू): 160
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
