जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की बहन का शुक्रवार को तिलक था। उसके ठीक एक दिन पहले देर रात भाई को घर से दूर बुलाकर चाकू मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई है।
गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के तियरा गांव का अमरजीत चौहन (30) गुरुवार रात घर पर सो रहे थे। अचानक किसी ने अमरजीत की चाकू से मारकर हत्या कर दी। युवक का शव घर से 100 मीटर दूर एक ईंट भट्टे के पास मिला था।

परिजनों की सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने अमरजीत को घर से दूर ले जाकर चाकू मारा है।
परिजनों की मानें तो हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के पिता शुभग चौहान ने गांव के ही 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक के पिता ने बताया है कि मेरी लड़की यानी मृतक की बहन का शुक्रवार को तिलक था। शादी की तैयारी के लिए अमरजीत के पास एक लाख रुपये थे, हत्यारों ने वो रुपये भी अमरजीत की हत्या कर छीन लिए।
पिता ने बताया कि मृतक अमरजीत चौहान कुवैत में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। दो महीने पहले ही अमरजीत घर आया था। फिलहाल मृतक के पिता ने 7 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है और पुलिस हत्यारों के पीछे लग गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
