जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड निर्माता एकता कपूर अपनी फेमस वेब सीरीज ब्रोकन एंड ब्यूटीफुल का तीसरा सीजन जल्द ही लेकर आ रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। ब्रोकन एंड ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन की खास बात ये है कि इस सीजन में बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आने वाले है। साथ ही वो इस शो में सोनिया राठी के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले है।
दरअसल हाल ही में एकता कपूर ने शो की कुछ क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरा फेवरिट शो वापस आ गया है।’ यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने शो की दो चार क्लिप के साथ टीजर भी शेयर किए।एकता ने इनके साथ कई सारे हार्ट इमोजी बनाए हैं।
इसके बाद इस क्लिप के वीडियो को देखकर फैंस क्रेजी हो गए हैं और क्लिप के साथ अपने फेवरिट एक्टर्स की तारीफ करते नहीं हुए थक रहे। इसके अलावा फैंस सिद्धार्थ की तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘ये गोल्ड है।एकता कपूर ने ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 का शॉर्ट प्रीव्यू दिया है। थैंक्यू मैम’।
YOU GUYS😍😍😍😍😍😍#SidharthShukla #BrokenButBeautiful3 #AgMi pic.twitter.com/PlY27vfsmA
— Team Sidharth Shukla (@SidsEndeavours) April 7, 2021
तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘मैं इससे निकल ही नहीं पा रही हूं’।एक अन्य ने लिखा- ‘इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री आग लगा देगी’। जाहिर है सिद्धार्थ और सोनिया की केमिस्ट्री लोगों को खूब भाने वाली है क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री इस वीडियो में खूब पसंद की जा रही है।
IM NOT OVER THIS 🥵🥵🥵#BrokenButBeautiful3#Agastya#SidharthShukla #AgMi pic.twitter.com/nhyimjLwhV
— hiza ~ѕι∂ мєяι נααи нαι🖤 (@nakhrehiza) April 7, 2021
गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में एकता कपूर ने शो की घोषणा की थी। एकता सीरीज का एक प्रोमो भी शेयर कर चुकी है , जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, ‘हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाता है और ये हम सभी के दिलों के करीब रहा है।जर्नी शुरू हो रही है और हम रूमी और अगस्त्या को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं’।

बता दें कि ‘ब्रोकेने बट ब्यूटीफुल3’ ऑल्ट बालाजी की वेबसीरीज है।इस सीरीज के दो सीजन पहले आ चुके हैं, जिनमें विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी नजर आये थे।वहीं तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी नजर आएंगे। ओटीटी प्लैटफॉर्म पर ये सीरीज काफी पॉप्युलर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
