जुबिली स्पेशल डेस्क
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बेटी लारा जॉनसन इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड फोटोशूट काफी चर्चा का विषय बनता हुआ नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक 28 साल की लारा जॉनसन व्हीलर ने दो तरह के शेपवियर के लिए फोटोशूट कराया है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की बेटी लारा जॉनसन का ये फोटोशूट एक मैगजीन के लिए कराया गया है।

इस मैगजीन का नाम टेटलर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो को पोस्ट किया गया है। खासकर इंस्टाग्राम पर लारा जॉनसन व्हीलर की तस्वीरें छा गई है।

फोटो में देखा जा सकता है लारा जॉनसन ने ब्लैक कॉरसेट और मैचिंग पेंसिल स्कर्ट पहन रही है और इन तस्वीरों में काफी शानदार लग रही है। इसके आलावा दूसरी तस्वीर में लारा ने पफ स्लीवस और मिडी ड्रेस पहन रखी है।

इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है। इसके साथ ही इस फोटो शूट में काफी उत्साहित नजर आ रही है।

फोटोशूट को लेकर लारा ने खुलासा किया है कि मशहूर रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां से उनको काफी प्रेरणा मिली है। बता दें कि लारा बोरिस जॉनसन की दूसरी पत्नी मरीना व्हीलर की सबसे बड़ी बेटी हैं। लारा पेशे से पत्रकार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
