लखनऊ। मैन ऑफ द मैच बृजेंद्र त्रिपाठी (नाबाद 113) के शतक से इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने बीबीडी बी डिवीजन क्रिकेट लीग में सेंट्रल क्लब को 7 विकेट से शिकस्त दी। आरआर स्टेडियम पर सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 236 रन का स्कोर बनाया। अनिकेत नारायण ने 87 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से नाबाद 82 रन और सत्यम पाण्डेय ने 66 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्के से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

इंडियन इलेवन से कृष्णा यादव ने 4 जबकि सौरभ यादव ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इंडियन इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.2 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
सलामी बल्लेबाज कप्तान बृजेंद्र त्रिपाठी ने 113 गेंदों पर 13 चौके व 20 छक्के से नाबाद 113 रन बनाते हुए शतक पूरा किया। उनका साथ देते हुए शिवांश यादव ने 52 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 62 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
