जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में चल रहे “I Love Muhammad” कैंपेन को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हिंसा भड़क गई। इस मामले में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार किया।
क्या हुआ शुक्रवार को?
मौलाना तौकीर रजा के समर्थक कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हुए थे और ज्ञापन देने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और स्थिति को नियंत्रण में किया।
पुलिस के अनुसार, मौलाना तौकीर रजा ने “I Love Muhammad” पोस्टर के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि किसी को “I Love Muhammad” से दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि सनातन धर्म के अनुयायी भी कृष्ण, राधा और गुरु ग्रंथ साहिब से प्यार करते हैं। उन्होंने साफ किया कि यदि किसी का उद्देश्य देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना या किसी को नीचा दिखाना है, तो इसे बीजेपी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।”सरकार पूरी तरह सतर्क है। देश का माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” – बृजभूषण शरण सिंह
सीएम योगी का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा ने राज्य में सत्ता की भूल कर दी थी। उन्होंने कहा –”राज्य में कोई भी व्यवस्था को रोकने का तरीका अपनाए, हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू। जो सबक सिखाया गया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगा करने से पहले दो बार सोचेंगी।”
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
-
मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
-
बरेली पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया।
-
प्रशासन पूरे मामले पर सतर्क मोड में है और किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव को रोकने के लिए कदम उठा रहा है।