जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीडऩ मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिल सकती है।
जानकारी मिल रही है उनको क्लीन चिट दे दी है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि यौन उत्पीडऩ के आरोपों में गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की। एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज करायी गई। पहली चार्जशीट रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में दाखिल की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं पाक्सो मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिल सकती है। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो मामले में पटियाला हाऊस कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है। इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ इस केस में कोई सबूत नहीं मिले हैं लिहाजा हम इस मामले की जांच बंद कर रहे हैं। अदालत ने पुलिस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई तय की है।
बता दे कि बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों ये नाम अच्छा खासा चर्चा में बना हुआ है। हालांकि भारतीय कुश्ती के साथ-साथ भारतीय राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह कोई नया नाम नहीं है।
दरअसल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर भारत के शीर्ष पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ और डराने-धमकाने के आरोप जब से लगाया तब से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है।
अभी तक सरकार ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब सरकार ने पहवानों से इस मामले में विस्तार से बात की थी।

सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पहलवाना से बातचीत की थी और अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले पहलवानों से बात की और सरकार जल्द से जल्द इस मामले को खत्म करना चाहती है।
बताया जा रहा था कि छह घंटे की मैराठन बैठक के दौरान बुधवार, 7 जून को सरकार ने पहलवानों को 15 जून तक पुलिस कार्रवाई पूरी होने और चार्जशीट दाखिल होने का आश्वासन दिया था । साथ ही पहलवानों पर से 28 मई को दर्ज हुए एफआईआर भी वापस लेने की बात कही गई।
पहलवानों ने इसके साथ ही 15 जून तक धरने को स्थगित कर दिया। बैठक के बाद बजरंग पूनिया ने मीडिया के सामने आये और बताया था कि सरकार से क्या बातचीत हुई थी। बजरंग के अनुसार सरकार ने पुलिस की कार्रवाई 15 जून तक पूरी करने की बात कही थी ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
