स्पेशल डेस्क
अंबाला। हरियाणा के अंबाला में वेलेंटाइन डे पर युवक की शादी बीस साल की एक लड़की से हुई थी लेकिन शादी के केवल दो दिन बाद नई दुल्हन को लेकर बेहद चौंकाने वाला सच सामने आया है।
दरअसल शादी के दो दिन बाद ही नई दुल्हन की अचानक से तबीयत खराब हो गई है। आनन-फानन में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़े: योगी के अपने ही घर में खेल ? घोषणा तो हुई मगर नहीं मिला पैसा
इसके बाद उसने वहां पर एक बच्ची को जन्म देकर सबको चौंका डाला है। इस खबर के बाहर आने के बाद दूल्हे और उसके परिवारवालों सकते में आ गए है। ससुरालवालों ने दुल्हन और बच्ची दोनों से किनारा कर लिया है लेकिन हर कोई समझ नहीं पा रहा है कि दुल्हन के 9 महीने की गर्भवती होने के बावजूद किसी को यह बात कैसे नहीं पता चली।
ये भी पढ़े: आखिर क्या था बनारस के जंगमवाड़ी मठ में मोदी-येददी की यात्रा का मकसद !
पूरा मामला अंबाला के मनमोहन नगर का बताया जा रहा है। शादी के समय दूल्हा और उसके परिवाले बेहद खुश थे लेकिन दुल्हन के बच्ची को जन्म देने से पूरा परिवार सकते में आ गया और उसने दोनों को अपनाने से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि सामान्य बीमारी बताकर सच को दूल्हे से छिपाया गया है।
ये भी पढ़े: एक तरफ कन्हैया और दूसरी ओर से PK , क्या दो तरफा घिर रहे हैं नीतीश कुमार ?
इतना ही नहीं दुल्हन की दादी और बहन ने लड़की के इस कारनामे से अंजान है। हालांकि पड़ोस के एक व्यक्ति को इस पूरी घटना का जिम्मेदार बताया जा रहा है। उधर पूरा मामला पुलिस तक जा पहुंचा और अभी जांच की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
