जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति इस समय एक संवेदनशील और ऐतिहासिक मोड़ पर है। हाल ही में बारामती में हुए प्लेन क्रैश में वरिष्ठ एनसीपी नेता और राज्य की राजनीति के कद्दावर चेहरे अजित पवार की मृत्यु हो गई।
तकनीकी कारणों और खराब मौसम के चलते हुई इस हादसे में राहत और बचाव कार्य के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अजित पवार के निधन से न केवल पवार परिवार, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की राजनीति को गहरा झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
सुनेत्रा पवार की शिक्षा और प्रशासनिक तैयारी
शैक्षणिक रूप से सुनेत्रा पवार को एक पढ़ी-लिखी नेता माना जाता है। उन्होंने अप्रैल 1983 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से B.Com की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एस.बी. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, औरंगाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएशन किया। कॉमर्स में स्नातक और आगे की पढ़ाई ने उन्हें आर्थिक, प्रबंधन और प्रशासनिक विषयों की मजबूत समझ दी।
सुनेत्रा पवार ने राजनीति के अलावा सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े कई कोर्स भी किए हैं। वह Environmental Forum of India की संस्थापक हैं, जो सस्टेनेबिलिटी, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास के लिए काम करता है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका लंबे समय से सक्रिय फोकस रहा है।
राजनीति में प्रवेश और वर्तमान भूमिका
सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में हुआ। वह एनसीपी के वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं।
सुनेत्रा ने कई बार बताया है कि उनके पिता न केवल राजनेता थे, बल्कि स्वतंत्रता सेनानी भी रहे और उन्होंने अपने गांव में जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। यही पारिवारिक संस्कार उनके सार्वजनिक जीवन की नींव बने।
सुनेत्रा पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद एनसीपी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया, जहां वह संसद में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
