जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक बड़ा हादसा होने की खबर है। स्थानीय मीडिया की माने तो मंगलवार को अमरनाथ यात्रा ड्यूटी में लगे आईटीबीपी जवानों को ले रही है एक बस बड़े हादसे का शिकार हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बस का एक्सीडेंट हो गया। इसमें करीब 39 जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी।

तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू की टीम बचाव काम में लग गई है। इस हादसे को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
