जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में एक बड़ा सुरक्षा अलर्ट उस वक्त जारी किया गया जब एक नागरिक विमान ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिन्स्टर गोल्फ क्लब के ऊपर बने नो-फ्लाई ज़ोन में अवैध रूप से प्रवेश कर लिया। तत्काल प्रतिक्रिया में अमेरिकी डिफेंस कमांड NORAD ने एक एफ-16 लड़ाकू विमान को रवाना किया, जिसने स्थिति को नियंत्रण में लिया।
F-16 ने दिखाई तेजी, नागरिक विमान को बाहर निकाला
NORAD (North American Aerospace Defense Command) ने जानकारी दी कि नो-फ्लाई ज़ोन के उल्लंघन की सूचना मिलते ही एक एफ-16 फाइटर जेट को तैनात किया गया।एफ-16 ने “हेडबट मूव” (Headbutt Maneuver) का इस्तेमाल कर नागरिक विमान का ध्यान आकर्षित किया — यानी वह विमान के सामने से तेज़ी से गुजरा, ताकि पायलट सतर्क हो जाए। इसके बाद विमान को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया।
राष्ट्रपति की मौजूदगी में नो-फ्लाई जोन क्यों?
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों न्यू जर्सी में छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र बेडमिन्स्टर इलाके के ऊपर अस्थायी उड़ान प्रतिबंध (Temporary Flight Restriction – TFR) लागू किया गया है।
NORAD ने साफ किया कि इस मामले में कोई सीधा खतरा नहीं था, लेकिन कड़ी निगरानी और कार्रवाई अनिवार्य थी।
हाल के हफ्तों में बढ़े उल्लंघन के मामले
NORAD ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में नो-फ्लाई जोन के उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। एजेंसी ने सभी पायलटों से अपील की है कि वे उड़ान भरने से पहले NOTAM (Notice to Air Missions) को ध्यान से पढ़ें और किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश न करें।
मार्च में भी हुई थी ऐसी घटना
यह घटना पहली बार नहीं है। मार्च 2025 में भी एक सिविलियन एयरक्राफ्ट ने फ्लोरिडा स्थित ट्रंप रेजिडेंस के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन में घुसपैठ की थी। उस वक्त भी एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने उसे रोककर बाहर निकाला था।
नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन गंभीर अपराध
NORAD ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति की मौजूदगी में लागू नो-फ्लाई ज़ोन का उल्लंघन न सिर्फ सुरक्षा जोखिम है, बल्कि इससे संबंधित कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।