जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खेलजगत के लिए गर्व की बात है कि लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण को आगामी वर्ल्ड एथलेटिक्स कांटिनेंटल टूर ब्रोंज में टेक्निकल ऑफिशियल (तकनीकी अधिकारी) के रूप में चुना गया है। उनके साथ उत्तर प्रदेश के राजन भाटिया, सिद्धार्थ कृष्णा और दिनेश सिंह भदौरिया भी इस जिम्मेदारी में शामिल होंगे।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 अगस्त 2025 को भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित होगी। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव संदीप मेहता द्वारा जारी पत्र के अनुसार, प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पूरे भारत से 50 तकनीकी अधिकारियों का चयन किया गया है, जिनमें चार उत्तर प्रदेश से हैं।
तकनीकी अधिकारियों की यह टीम इस इंटरनेशनल इवेंट को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुचारु रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बीआर वरुण की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि वे पूर्व में ब्रुनेई, दक्षिण कोरिया और मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के साथ-साथ कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी तकनीकी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।
यह चयन लखनऊ और उत्तर प्रदेश के एथलेटिक्स जगत के लिए एक मोटिवेशन और सम्मान का विषय है, जो यह दर्शाता है कि राज्य से विश्व स्तर पर उत्कृष्ट तकनीकी विशेषज्ञ भी उभर रहे हैं।