जुबिली न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कलाई में चोट के कारण 6 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला है। विराट कोहली की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1342351051337342977?s=20
दूसरे टेस्ट में कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी साव की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। मोहम्मद सिराज के साथ ओपनर के तौर पर शुभमन गिल भी इस टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे।
हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा गया है। केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा। उन्हें मौका नहीं मिला है। मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं। शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ की जगह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है।
जानिए किसे मिला मौका
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जेडजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह,मो. सिराज (डेब्यू)
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					