लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुनील यादव (2 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे आर एंड एस क्लब ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रिपल सेवन को 5 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

मात्र छाया ग्राउंड पर ट्रिपल सेवन ने 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 119 रन का स्कोर बनाया। महिराज सिंह ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। अनीश ओबेराय ने 24 एवं शमीम ने नाबाद 17 रन जोड़े। आर एंड एस क्लब से बलराम गुप्ता, सुनील यादव व संजय गुप्ता ने 2-2 विकेट साझा किए।
जवाब में आर एंड एस क्लब ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा.रोहित भदौरिया ने 37, संजीव ने 24, राजेंद्र पंवार ने नाबाद 20, आशुतोष श्रीवास्तव ने 16 व शशि प्रकाश ने 13 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
