जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा गांव में भाजपा के बूथ अध्यक्ष पर रास्ते के विवाद में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया गया। आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोटिया मदारा गांव के रहने वाले करन कुमार सिंह भाजपा कार्यकर्ता व अपने गांव के बूथ अध्यक्ष हैं। रास्ते के विवाद में गांव के ही जीत बहादुर सिंह ने पूर्व प्रधान व अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में करन कुमार का सिर फट गया और वह जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें रूपईडीड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिल गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
