न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी फिट और टोन्ड बॉडी के लिए भी जानी जाती हैं। 38 की उम्र में भी वह अपने से छोटी उम्र की एक्ट्रेसेस को फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती हैं। फिटनेस और गजब की स्ट्रेंथ पाने के लिए वो जिम में कड़ी मेहनत करती हैं। इस बात का अंदाजा आप उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किये गये तस्वीरें और वीडियोज़ को देख कर लगा सकते है। ये विडियो काफी वायरल हो रहा है।
सनी लियोनी का जो विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें सनी एक्सरसाइज़ करती नजर आ रही हैं, जो एक्सरसाइज वो कर रही है वह आसान नहीं है। लेकिन आप देखिए सनी वर्क आउट के साथ-साथ शूट भी कर रही हैं।
वायरल हो रहे विडियो पर सनी लियोनी के फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इंस्टाग्राम चला रहे एक यूजर ने लिखा, कि बेहद प्यार मैडम, आपको देखकर अच्छा लगता है। आप कितनी मेहनती हैं। आपका कमबैक शानदार रहा। अब आप सभी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
प्रोफेशनल वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द सनी एक हॉरर कॉमेडी ‘कोका कोला’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर सनी काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, ‘ऑडियंस पर क्या काम करेगा, इसे लेकर किसी के पास कोई फॉर्मूला नहीं है। मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स पर नहीं बोल सकती। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ‘कोका कोला’ अच्छा करेगी और मैं दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाउंगी।’
बता दें कि उनके फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्यों कि इस फिल्म में सनी पूर्वांचली भाषा में बोलती नजर आएंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

