जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिना खान का नाम पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसीलिए अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। अक्सर हिना खान अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।हाल ही में हिना खान वेकेशन एन्जॉय करने मालदीव पहुंची है।

हिना खान ने अपने मालदीव्स ट्रिप की कई साड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किये हैं जो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस ट्रिप पर हिना पेरेंट्स और बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ गयी हैं। मालदीव में हिना के फैशन का जलवा भी लोगों को जमकर देखने को मिला।

हिना की इन ग्लैमरस तस्वीरों को उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों और वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, हिना खान के हर तस्वीर और वीडियो की तरह मालदीव की तस्वीरें भी सुर्खियों में है।

दूसरी तस्वीरों में हिना व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने खूबसूरत सा हेयरबैंड भी कैरी किया हुआ था। जिस पर उन्होंने स्पॉर्ट्स शूज कैरी पहने हुए हैं ।

यही नहीं हिना ने अपने मालदीव ट्रिप का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान बोटिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं।वीडियो में हिना खान ने अपने सिर पर कैप लगा रखी है, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं।फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था। इसके अलावा वो वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 2’ में भी नजर आई थी।

बता दें कि हिना खान ने अपने टीवी करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। वह बॉलीवुड फिल्म ‘हैक्ड’ में भी काम कर चुकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
