जुबिली न्यूज़ डेस्क
बिग बॉस 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे अपने अपकमिंग कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ को लेकर चर्चा में थी।दरअसल इस शो में शिल्पा काफी समय बाद कॉमेडी करती दिखने वाली थी। लेकिन सुनील ग्रोवर के साथ हुई अनबन की वजह से उन्होंने बाद में शो करने से मना कर दिया। इस बीच खबर है कि शिल्पा जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जल्द ही वेब सीरीज ‘पौराशपुर’ में शाही अवतार में नजर आएंगी। इसमें वेब सीरीज में शिल्पा ‘रानी मीरावती’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस किरदार को लेकर खुद शिल्पा भी काफी खुश हैं।

किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा शिंदे ने बताया कि ‘मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर बेहद फ्रेश कहानी है। इसमें मेरे कैरेक्टर में कई शेड्स हैं और मैं रानी मीरावती के किरदार को लेकर बेहद रोमांचित हूं।’

इस वेब सीरीज में शिल्पा के साथ ही अन्नू कपूर, फ्लोरा सैनी, शहीर शेख और मिलिंद सोमन भी नजर आने वाले हैं। ‘पौराशपुर’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर जी5 पर स्ट्रीम रिलीज़ होगी।
इसकी जानकारी खुद शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वेबसीरीज का प्रोमो शेयर किया है। इसमें वो ‘पौराशपुर’ में रानी मीरावती के रूप में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा है।उन्होंने लिखा कि लाइफ सिर्फ तीन चीजों से चलती हैं एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
