न्यूज़ डेस्क
मायानगरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने की चाह में एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली। उसने बीतीं रात रह रहे अपार्टमेंट की टैरेस से खूदकर अपनी जान दे दी। यह घटना मुंबई के पॉश ओशिवारा इलाके की है। मृतका की पहचान मॉडल पर्ल पंजाबी के रूप में हुई है। इसकी उम्र 22 से 25 साल बताई जा रही है और वो बॉलीवुड में जाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी।
पर्ल पंजाबी जिस बिल्डिंग में रह रही थी वहां के गार्ड ने बताया कि यह घटना करीब 12:15 से 12:30 के बीच हुई है। छलांग लगाने के बाद पर्ल को अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच में लगी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पर्ल के बॉलीवुड में जाने से उसके परिजन नराज थे जिसको लेकर उसकी मां से कई बार अनबन हुई। इससे पहले भी वो दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। ऐसे में जब काम नहीं मिला तो पर्ल हताश हो गई थी। हालांकि, ओशिवारा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

