न्यूज़ डेस्क
पिछले महीने अप्रैल में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दो बड़े अभिनेताओं को खो दिया। अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन की खबर ने सभी को अंदर तक हिलाके रख दिया। उनकी अहमियत इंडस्ट्री में कितनी ज्यादा इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस सदमे को भुला नहीं पा रहे हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार इरफान खान को लेकर एक इमोशनल पोस्ट किया है।दरअसल आठ मई को उनकी फिल्म पीकू के पांच साल पूरे हो गये। इस फिल्म में दीपिका के साथ इरफ़ान खान भी थे। इस उपलक्ष्य में दीपिका ने बीते दिन एक कविता इरफ़ान के लिए पोस्ट की थी।
वहीं, अब दीपिका ने इरफ़ान की याद में एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने जो कैप्शन लिखा है उससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि दीपिका इरफ़ान की मौत से किस कदर दुखी हैं।
https://www.instagram.com/p/B_85GFyD8qn/?utm_source=ig_web_copy_link
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका फिल्म ‘पीकू’ के सेट पर इरफान के साथ टेनिस खेलती नजर आ रही हैं। ये वीडियो शूटिंग के बीच में बनाया गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा कि ‘प्लीज वापस आ जाओ इरफान’.. इस कैप्शन के साथ टूटे हुए दिल के इमोजी भी उन्होंने बनाई है।उनके इस पोस्ट पर उन्हें प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, सभी ने इरफान खान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है।
बता दें कि 8 मई 2015 में फिल्म ‘पीकू’ आई थी इसमें इरफान खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी से लेकर इसकी स्टार कास्ट तक को लोगों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दीपिका पादुकोण के पिता का किरदार निभाया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

