जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय आज अपना 22 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स और फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। पापा चंकी पांडेय से लेकर बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान ने उन्हें खास सरप्राइज गिफ्ट दिया है।
बर्थडे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर और पिता चंकी पांडे ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी अनन्या।’ पिता के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनन्या ने भी तुरंत रिप्लाई करते हुए हार्ट इमोजी शेयर किया।
वहीं अनन्या की बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के विश करने के तरीके ने उन्हें सरप्राइज दिया। सुहाना ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उनके साथ अबराम, शनाया कपूर और अनन्या पांडे मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर टिकटॉक वीडियो से ली गई है।
दूसरी तस्वीर में सुहाना के साथ अनन्या पांडे और शनाया कपूर हैं। इसमें तीनों पार्टी करते हुए नजर आ रही है और ग्लैमरस अंदाज में पोज दे रही हैं। इसके साथ सुहाना ने कैप्टन भी लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे। लव यू हमेशा अनन्या पांडे।

अनन्या के बर्थडे पर सबसे खास तौफा उनकी मां ने दिया है अनन्या की मां भावना पांडे ने एक्ट्रेस की बचपन की कई तस्वीरें शेयर की है। इसमें अनन्या, भावना पांडे और चंकी पांडे नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अनन्या पांडे ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हाल ही में वह फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ काम किया था। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

इन दिनों अनन्या गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर बिजी हैं। इसके अलावा वो विजय देवराकोंडा के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
