न्यूज़ डेस्क
महान कवि और अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन जी को पोलैंड में सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने खुद बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन पोलैंड गये थे। उम्र के इस पड़ाव में भी अमिताभ बच्चन लगातार फिल्मों के साथ साथ काम में लगे हुए हैं। हाल ही में उनका केबीसी का सीजन सुपरहिट रहा।
इस बीच बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे..’ अमिताभ के द्वारा किये गये इस ट्वीट को लोग उनके बेटे अभिषेक बच्चन से जोड़ने लगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
आपको बता दें कि, ये बात अमिताभ बच्चन के पिता और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन जी की है जो उन्होंने अपने बेटों यानी अमिताभ और अजिताभ के लिए कही थी। इस ट्वीट में बिग बी ने लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे’ हरिवंश राय बच्चन। और मैं निरंतर ये कोशिश कर रहा हूं कि मैं उनका उत्तराधिकारी बन सकूं।’
हाल ही में भारत के महान कवि हरिवंश राय बच्चन को पोलैंड में सम्मानित किया गया है। इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए अमिताभ पोलैंड पहुंचे थे। यहां पहुंचने के बाद अमिताभ ने एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘ये वो देश है विदेश में, जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है। एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली बात और कुछ नहीं हो सकती’।
T 3582 –
“मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ,
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे ” ~ हरिवंश राय बच्चन.. and my diligent effort .. की मैं उनका उत्तराधिकारी बन सकूँ !🙏 pic.twitter.com/5K1MRjuue3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 17, 2019
इसके साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन यूरोप के सबसे पुराने चर्च से फोटोज शेयर की है। चर्च के अंदर की खूबसूरत कलाकारी है, जिसकी सुदरंता देखते ही बनती है।
T 3580 — इस आदर सम्मान का मैं हक़दार नहीं ; विनम्र विनय पूर्ण , आभार !
ये वो देश है विदेश में , जो पूज्य बाबूजी को सम्मानित करने जा रहा है । एक पुत्र के लिए इससे बड़ी भाग्यशाली अवस्ता नहीं हो सकती 🙏 pic.twitter.com/FmyYAIkL0F— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 15, 2019
वहीं महानायक के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘चेहरे’ फिल्मों की भी शूटिंग में व्यस्त हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

