न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। वैसे तो सारा अपनी आने वाली फिल्म लव आज कल के प्रमोशन में बिजी है। उनकी यह फिल्म ‘वैलेंटाइन डे’ यानी 14 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान सारा ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की।
सारा ने बताया कि वह अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं। उनको न्यूयॉर्क शहर काफी पसंद है। इसीलिए वो अक्सर छुट्टियां मनाने वहां जाती रहती हैं। बता दें कि सारा पिछले काफी समय से कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं जिसको लेकर वो काफी सुर्खियों में रही हैं।

उन्होंने बताया कि वह बहुत ज्यादा आलीशान तरीके से शादी नहीं करना चाहती हैं। इससे लगता है कि सारा के एक्टिंग करियर को छोड़ दिया जाए, तो वह बहुत ज्यादा दिखावे वाली लाइफ जीना पसंद नहीं चाहती हैं।
सारा की फिल्म लव आज कल की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म में सारा-कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी नजर आएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

