Sunday - 7 January 2024 - 8:44 AM

लैंडिंग के वक्त तूफ़ान में फंस गया बोइंग विमान, मौत की सिहरन से दहल गए यात्री

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय स्पाइस जेट की फ्लाइट अचानक तूफ़ान में फंस गई. रनवे पर तेज़ रफ़्तार में दौड़ता विमान अनियंत्रित नज़र आने लगा. विमान की शेल्फ में रखा यात्रियों का सामन यात्रियों के ऊपर गिरने लगा. यात्रियों में डर की सिहरन दौड़ गई. एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. पायलट को छोड़कर किसी के पास भी हौंसला नहीं बचा था. थैंक गॉड पायलट ने मुश्किल घड़ी में अपना हौंसला नहीं छोड़ा और सभी यात्रियों की जान बचा ली.

जहाज़ के रुकते ही एयरपोर्ट अथारिटी ने चिकित्सीय सहायता को जहाज़ की तरफ दौड़ा दिया. सभी यात्रियों को तत्काल मेडिकल हेल्प पहुंचाई गई. घायल हुए यात्रियों के इलाज का इंतजाम किया गया. एक दर्जन घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पहली मई को स्पाइस जेट का बोइंग बी-737 विमान मुम्बई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. विमान सही सलामत दुर्गापुर तक पहुँच भी गया लेकिन दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान वह बेहद खराब मौसम की चपेट में आ गया. तूफानी हवाओं ने जहाज़ का बैलेंस बिगाड़ दिया.

रनवे को छूने से पहले ही जहाज़ बुरी तरह से लहराने लगा था. जिससे यात्रियों में सिहरन दौड़ गई. जहाज़ रनवे पर दौड़ने लगा तो भी तूफानी हवाएं किसी अनहोनी का इशारा करने लगीं. डगमगाते जहाज़ में यात्रियों की सीट के ऊपर बनी शेल्फ में रखा सामान तेज़ी से यात्रियों के ऊपर गिरने लगा. पायलट ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए जहाज़ को किसी गंभीर दुर्घटना से बचाते हुए सुरक्षित रोक दिया.

कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है. घायल यात्री अस्पताल में हैं लेकिन खतरे से बाहर हैं. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट

यह भी पढ़ें : बिजली के खंभे से टकराया बोइंग विमान

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस एयरपोर्ट पर एक साथ उतरेंगे 19 विमान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com