न्यूज़ डेस्क
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में एक नाव के डूबने से चालक दल के 17 लोग लापता हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। जहाज में 18 लोग सवार थे। जिसमें से एक सदस्य को बचा लिया गया। बसरानो में स्थित बचाव दल कार्यालय के प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को हुयी थी लेकिन हादसे के बारे में तब पता चला जब चालक दल के एक सदस्य को मंगलवार को भारतीय जहाज एनवी नूरबायसकर ने बचा लिया। चालक दल के सदस्य की पहचान याकूब है जिसने बाद में बचाव दल कार्यालय को हादसे की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “चालक दल के सदस्यों की तलाश के लिए हमने एक जहाज में बचावकर्मियों को भेजा है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही बचाव एवं तलाश अभियान शुरू कर दिया गया था।” कार्यालय के मुताबिक नाव में 18 लोग सवार थे और सभी चालक दल के सदस्य थे।
नांव सुलावेसी प्रांत से मारोवाली नगर की और जा रही थी जब खराब मौसम के चलते विशाल लहरों के बीच नांव फस गयी और कई जगहों से टूटने के कारण डूब गयी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
