
जुबली न्यूज़ डेस्क
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मना रही भारतीय जनता पार्टी डिजिटल माध्यम से जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी। सरकार के काम को गिनाने के लिए बीजेपी अबकी बार वर्चुअल रैलियां करेगी। यूपी में ऐसी 6 रैलियां आयोजित होंगी।
जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित भी करेंगे। जेपी नड्डा का यह संबोधन फेसबुक लाइव के जरिये होगा। हर स्तर पर वर्चुअल तरीके से रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP: कानपुर देहात में खनन विवाद में चली गोली, दो की मौत
घर-घर पहुंचेगी मोदी की चिट्ठी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी की चिट्ठी पहुंचाएंगे। चिट्ठी में सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि मोदी सरकार की 2019 में सत्ता में दोबारा वापसी को 30 मई को सालभर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : कामगारों के संकट को अवसर में बदलने की कोशिश में महाराष्ट्र सरकार
यह भी पढ़ें : 24 घंटे में नौ श्रमिकों के लिए रेल यात्रा बनी अंतिम यात्रा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
