जुबिली न्यूज डेस्क
मंगलवार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ बिल पेश किया गया. जिस दौरान बीजेपी के कुछ बड़े नेता मौजूद नहीं थे. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने कुछ सांसदों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. इनमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कथित तौर पर अपने उन लोकसभा सदस्यों को नोटिस भेजेगी जो मंगलवार को ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ बिल पेश होने के दौरान सदन में उपस्थित नहीं थे. इन बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की ओर से अपने लोकसभा सदस्यों को पहले से जारी किए गए तीन लाइन के व्हिप की अवहेलना करने के लिए इन सांसदों को नोटिस भेजे जाएंगे. इस व्हिप में पार्टी के सभी सांसदों को लोकसभा में विधेयकों को पेश करने के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे. सूत्रों के हवाले से बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जो लोग मौजूद नहीं थे, उन्होंने पार्टी को अपनी अनुपस्थिति के बारे में पहले से तय कार्यक्रम या किसी अन्य कारण से सूचित किया था या नहीं.
ये भी पढ़ें-275 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, ब्रिसबेन में रोमांचक हुआ मैच
कौन-कौन मौजूद नहीं था
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीआर पाटिल समेत करीब 20 भाजपा सांसद मंगलवार को लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश किए जाने के दौरान अनुपस्थित रहे थे. खबरों की मानें तो, विधेयक पेश होने के दौरान शांतनु ठाकुर, जगदंबिका पाल, बीवाई राघवेंद्र, विजय बघेल, उदयराजे भोंसले, जगन्नाथ सरकार, जयंत कुमार रॉय, वी सोमन्ना, चिंतामणि महाराज भी सदन में मौजूद नहीं थे.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					