जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं है। वो लगातार विपक्ष के साथ मिलकर मोदी को रोकने का प्लॉन बना रही है।
बीजेपी राम मंदिर के सहारे एक बार फिर सत्ता में लौटने का सपना देख रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष एक मंच पर आ गया है और मोदी के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे का दावा कर रहा है। हालांकि ये आसान नहीं होगा क्योंकि अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है।
उधर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है औरसत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आगामी आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने की भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार बीजेपी बड़ी पार्टी बनेगी लेकिन पहले जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकेंगी।
उनके अनुसार बीजेपी को पिछली बार से कम सीटें मिलेंगी, लेकिन उनकी सीटों की संख्या कम होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार थरूर ने कहा कि अगर इंडिया अलायंस राज्यों में सीट-बंटवारे का समझौता ठीक से कर लेता है तो विपक्ष को हार से बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि केरल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे के समझौते पर सहमत होना मुश्किल है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केरल में यह कल्पना करना लगभग असंभव है कि इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वी यानी सीपीआई (एम) और कांग्रेस कभी सीट-बंटवारे पर सहमत होंगे।
हालांकि, तमिलनाडु में सीपीआई, सीपीआई(एम), कांग्रेस और डीएमके सभी गठबंधन कर रहे हैं और वहां कोई बहस नहीं है, कोई विवाद नहीं है। बता दें कि राहुल गांधी लगातार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है और अब देखना होगा कि कांग्रेस को इसका कितना फायदा होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
