जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व केरल प्रदेश प्रमुख और वर्तमान में बीजेपी के प्रवक्ता प्रिंटों महादेव ने एक विवादित बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने न्यूज़ 18 के एक कार्यक्रम में कहा कि “राहुल गांधी की छाती पर गोली मारी जाएगी।”
बयान पर बवाल
प्रिंटों महादेव का यह बयान सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और बीजेपी को तत्काल अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह बयान जमकर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस बयान को गंभीरता से लेते हुए प्रिंटों महादेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उससे जुड़े संगठन राजनीतिक विरोधियों को डराने और धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी की स्थिति
फिलहाल बीजेपी की ओर से इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पार्टी प्रवक्ता के इस बयान से खुद को अलग करेगी या नहीं।
-
प्रिंटों महादेव पहले एबीवीपी के केरल प्रदेश प्रमुख रह चुके हैं।
-
फिलहाल वे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सक्रिय हैं।
-
उनका यह बयान चुनावी माहौल के बीच आया है, जिससे राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है।
प्रिंटों महादेव का यह विवादित बयान केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि पूरे राजनीतिक परिदृश्य को कटघरे में खड़ा करता है। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है और चुनाव आयोग या प्रशासन कोई संज्ञान लेता है या नहीं।