जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 12 नाम शामिल हैं, जिनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर का भी नाम है। पार्टी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी की इस लिस्ट में अन्य उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की गई है, जो पार्टी के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। मैथिली ठाकुर का चुनाव मैदान में उतरना पार्टी की नई छवि और युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
लोकगायिका मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उनका संगीत प्रेमियों में जबरदस्त फॉलोइंग है। पार्टी को उम्मीद है कि उनकी पहचान और लोकप्रियता अलीनगर में मतदाताओं पर सकारात्मक असर डालेगी।चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
