जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी साइकिल की सवारी करने का मन बना लिया है।
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इसी तरह का दावा किया है। उनके अनुसार रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ के सपा दफ्तर में आज शाम समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
अगर ऐसा होता है बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जायेगा। बता दें कि मयंक लखनऊ कैंट सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था।
इस सीट पर मयंक के आलावा अपर्णा यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की नजर है। हालांकि यह देखना भी अब अहम हो गया है कि सपा में अगर मयंक शामिल होते हैं तो क्या उन्हें यहां से अखिलेश यादव टिकट देते हैं या नहीं।

बता दे कि इससे पहले लखनऊ कैंट से अपने पुत्र मयंक जोशी के लिए विधानसभा टिकट के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अब अपना ट्रम्प कार्ड चल दिया था।
रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को लिखे पत्र में कहा था कि अगर पार्टी ने यही नियम बना दिया है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो आप मेरे बेटे को विधानसभा टिकट दे दीजिये, मैं संसद से इस्तीफ़ा दे दूंगी।
रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा था कि उनका बेटा मयंक साल 2009 से लगातार कैंट क्षेत्र में काम कर रहा है। उन्होंने पार्टी से टिकट का आवेदन किया था।
अगर पार्टी इस वजह से टिकट देने में दिक्कत महसूस कर रही है कि एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाए तो मैं संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा देने को तैयार हूँ। उन्होंने कहा था कि वह पार्टी में बनी रहेंगी और अपने लिए टिकट नहीं मांगेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
सपा के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इसी तरह का दावा किया है। उनके अनुसार रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ के सपा दफ्तर में आज शाम समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। 