सभी सांसदों को सांसद निधि से एक-एक करोड़ देने का निर्देश
प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग को जीतने के लिए उनकी पार्टी ने एकमत से यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपनी एक-एक महीने का वेतन प्रधानमन्त्री राहत कोष में दान करेंगे। इसके अलावा सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने का निर्देश दिया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए पूरा देश पूरी ताकत से लगा हुआ है। देश के तमाम लोग अपना वेतन और खाने-पीने की चीज़ें दान में दे रहे हैं।

सरकार इस महामारी को रोकने के लिए पूरी ताकत से लगी हुई है। ऐसे समय में पार्टी ने यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी के देश भर के विधायक और सांसद अपनी निधि से मदद के अलावा अपना एक महीने का वेतन भी राहत कोष में दें ताकि इस महामारी से निबटने में धन की दिक्कत आड़े न आये।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
