
जुबिली न्यूज़ डेस्क।
बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन बाल-बाल बच गए हैं। रविवार को रवि किशन की प्लेन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। रवि किशन को दूसरे विमान से राजमाता विजायराजे सिंधिया एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना किया गया।
जानकारी की माने तो रविकिशन दिल्ली से सुबह 9।30 बजे राज्यसभा सांसद प्रभात झा की स्वेच्छा अनुदान राशि वितरण एवं सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आए थे।
सम्मान समारोह के बाद जब वो रवाना हुआ तो उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद ग्वालियर एयरपोर्ट पर फिर से उतारा गया। विमान को ठीक करने में 1 घंटे का वक्त लगा। हालांकि इस दौरान रवि किशन को दूसरे विमान से भेज दिया गया।
बता दें कि रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में कर चुके हैं। उन्हें भोजपुरी सिनेमा का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। लोकसभा चुनाव में वो गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें : मंदी पर वायरल हो रहे मजेदार मीम्स बहुत कुछ कहते हैं
यह भी पढ़ें : Yogi सरकार बनाएगी ‘खेलकूद नीति’, स्टेडियम में एंट्री होगी सख्त
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
