जुबिली न्यूज डेस्क
महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में विवादों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होने कुछ ऐसा कह दिया जो सनसनी फैला दिया है. इस बयान के बाद बृजभूषण फिर चर्चा में आ गए हैं. 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तिरंगा यात्रा निकाली. अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर से नवाबगंज के नंदिनी नगर तक सांसद ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को संदेश दिया.

हैरान करने वाली बात ये है कि इस संदेश में उन्होंने खुद को मुगल बादशाह बता दिया.मंच से बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से कर डाली. सांसद ने कहा इस संसार में दो ही प्रेमी पैदा हुए. एक शाहजहां और दूसरा बृज भूषण सिंह.
शाहजहां ने ताजमहल तो मेंने नंदिनी नगर बनवा दिया
सांसद ने आगे जोड़ा कि शाहजहां ने ताजमहल बनवाया था और हमने नंदिनी नगर बनवा दिया. दरअसल, सांसद मंच से इस बात का जिक्र कर रहे थे कि नंदिनी नगर नाम कहां से आया? जिस पर कुछ लोगों ने कहा कि नंदिनी बृजभूषण की माता का नाम है. कुछ लोगों ने बेटी का नाम तो कुछ लोगों ने प्रेमिका का नाम बता दिया.
ये भी पढ़ें-INDIA की मुंबई बैठक से पहले फिर सक्रिय हुए CM नीतीश कुमार
जवाहर लाल नेहरू पर लगाया आरोप
इसी पर सांसद ने खुद की तुलना मुगल बादशाह शाहजहां से की और कहा की शाहजहां ने प्रेमिका की याद में ताजमहल बनवा दिया था और बृजभूषण ने नंदिनी नगर बसा दिया. सांसद ने जवाहर लाल नेहरू को देश के बंटवारे का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा की नेहरू की गलत नीतियों के चलते देश का बंटवारा हो गया. जब भारत से पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो जीता हुआ इलाका नेहरू ने वापस दे दिया और विदेशी सुरक्षा सलाहकार के कहने पर सेना को वापस बुला लिया.
ये भी पढ़ें-मिशन चंद्रयान -3 के लिए आज का दिन अहम…
मोदी और शाह की तारीफ की
मंच से बृजभूषण ने मोदी और शाह की तारीफ की और कहा कि मोदी जी और अमित शाह ने धारा 370 खत्म करके बहुत बड़ा काम किया. इसके लिए उनको बधाई. वहीं कार्यकर्ताओं का भी बृज भूषण ने आभार जताया और कहा कि बीजेपी को ताकत देने के लिए मतदाताओं का और कार्यकर्ताओं का आभार है.
बृजभूषण अपने इस बयान से क्या संदेश देना चाहते है, संसार में आज तक दो ही प्रेमी पैदा हुए हैं या तो मुगल बादशाह या खुद बृजभूषण. क्या एसके अलावा संसार में कोई प्रेमी नहीं हुआ. इसका क्या मतलब है अन्य प्रेमियों का अपमान या फिर आगामी चुनाव को लेकर मुस्लिम पक्ष को साधने के लिए कोई रणनीति.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
