न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में सिर्फ 80 घंटे के लिए बीजेपी के सीएम बने फडणवीस को लेकर बीजेपी सांसद ने चुप्पी तोड़ी है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का दावा किया है कि महाराष्ट्र में 40 हज़ार करोड़ का फंड बचाने के लिए बीजेपी ने फडणवीस को सीएम बनाने का यह ड्रामा किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि ‘आप सब जानते हैं कि महाराष्ट्र में हमारा आदमी (फडणवीस) 80 घंटे के लिए मुख्यमंत्री बना। उसके बाद उसने इस्तीफा दे दिया। इस तरह का नाटक क्यों किया गया ? क्या हमें नहीं पता था कि हमारे पास बहुमत नहीं था और फिर भी वह सीएम बन गए। यह वह सवाल है जो हर कोई पूछता है।’
उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र सीएम के पास करीब 40 हजार करोड़ की केंद्र द्वारा दी गई राशि थी। अगर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आ जाते तो वो इसका दुरपयोग करते। इसी वजह से इतनी बड़ी राशि को विकास के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सके, इसके लिए ये सब ड्रामा किया गया।’
उन्होंने बताया की बीजेपी की यह योजना बहुत पहले से थी। इसलिए ये नाटक किया गया, जिसके तहत फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद 15 घंटे के अंदर फडणवीस ने उन रुपयों को उस जगह पर पहुंचा दिया जहां से वो आए थे। इस तरह फडणवीस ने सारा पैसा वापस केंद्र सरकार को देकर बचा लिया।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

