न्यूज डेस्क
दलित युवक से प्रेम विवाह कर चर्चा में आईं बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा लगातार अपने पिता को मनाने के लिए कोशिशें कर रही हैं। बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा अब संघ लोक सेवा आयोग की तैयारियों में जुट गई हैं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान साक्षी मिश्रा ने कहा कि पापा की इच्छा थी कि उनकी बेटी आईएएस बने और देश की सेवा करे। इसलिए मैं अब सिविल सर्विसेज की तैयारी करने जा रही हूं।
साक्षी ने बताया कि हम दोनों की शादी के बाद से पापा बहुत नाराज हैं। मैं उनकी ये इच्छा पूरी करके नाराजगी दूर करूंगी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के एक निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की बात भी कही। अब मैं आईएएस या पीसीएस की परीक्षा पास करके ही पापा को फोन करूंगी।
उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि इसके बाद पापा बहुत खुश होंगे और मेरी सारी गलती को माफ कर देंगे। साक्षी के अनुसार, अजितेश का परिवार उनका बेटी की तरह खयाल रखता है, लेकिन अपने परिवार की याद आती है, क्योंकि जन्म से लेकर शादी तक का समय कम नहीं होता। वो सबसे ज्यादा अपने भाई विक्की को याद करती हैं।

गौरतलब है कि बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने पिछले साल जुलाई में अजितेश से लव मैरेज कर लिया था। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किया था। इस वीडियो में उन्होंने परिजनों से ही अपनी जान को खतरा बताया था। इसके बाद एक और वीडियो दोनों ने शेयर किया था। उसके बाद से दोनों वीडियो वायरल हो गए थे जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

