जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार के बीजेपी विधायक नितिन नवीन को राज्य की क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार का इनकाउंटर माडल काफी पसंद है. पटना में इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन प्रमुख रुपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि अपराध कर भाग रहे अपराधियों का तत्काल इनकाउंटर कर देना चाहिए.

इंडिगो अधिकारी रुपेश की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे बांकीपुर सीट से विधायक नितिन नवीन में कहा कि बिहार पुलिस को उत्तर प्रदेश का इनकाउंटर माडल अपनाना चाहिए तभी अपराधों पर अंकुश लग सकेगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि अपराध के मामले में यूपी और बिहार में कोई फर्क नहीं है. यूपी ने तय किया है कि अपराधियों को अपराध करके भागने नहीं देंगे तो यही नीति बिहार को भी अपनानी चाहिए.
यह भी पढ़ें : गोडसे आतंकी या देशभक्त ? सियासत फिर शुरू
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
बीजेपी विधायक ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. वह अपराध पर अपराध कर बिहार की पुलिस और सरकार को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ऐसे हालात में अपराधियों का इनकाउंटर करने में कोई हर्ज नहीं है. इससे पहले बिहार के नेता पप्पू यादव भी यह बात कह चुके हैं कि सरकार को अब पुलिस को फ्री हैण्ड दे देना चाहिए.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
