
जुबली न्यूज़ डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, पश्चिम बंगाल के प्रभारी एवं इंदौर के सबसे प्रभावशाली भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला का समर्थक भाजपा मंडल अध्यक्ष नमित नरूला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का आरोप है कि नमित नरूला ने सरकारी दस्तावेजों पर एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।
इंदौर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार SDM सोहन कनास की शिकायत पर शुरू हुई कार्रवाई में सबसे पहले निगमकर्मी अंकित सतीशचंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था। अंकित नर्मदा प्रोजेक्ट जोन-2 में कंप्यूटर ऑपरेटर (दैनिक वेतनभोगी) की नौकरी करता था।
पूछताछ में अंकित ने बताया कि जाली अनुमति दोस्त नमित पुत्र विजय नरूला की मदद से बनाता था। पुलिस उसके घर स्कीम-54 पहुंची लेकिन वह फरार हो गया।

एएसपी (पश्चिम-2) मनीष खत्री ने उसकी लोकेशन निकाली तो उज्जैन रोड की निकली। तत्काल टीमें रवाना हुई और नमित को उज्जैन के आगर रोड से पक़़ड लिया।
आरोपित नमित नरूला भाजपा का मंडल अध्यक्ष है। वह महिला पार्षद और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी करीबी है। पूछताछ में बताया कि एसडीएम कार्यालय से ट्यूबवेल के आवेदन अनुशंसा के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट कार्यालय भेजे जाते थे।
अंकित प्रक्रिया और सत्यापन के बहाने फाइल अटका देता था। परेशान आवेदकों से अंकित रिश्वत मांगता और बोलता कि उसे अफसरों को घूस देनी पड़ेगी।
वह एक अनुमति के लिए 25 हजार रपये लेता और फाइल नमित के सुपुर्द कर देता था। नमित आवेदकों को कलेक्टोरेट कार्यालय बुलाकर अनुमति देता था। वह बोलता था कि अनुमति के लिए थाना और कलेक्टोरेट से सत्यापन होता है। उसको सब जगहों पर रपये बांटने पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें : गहलोत हैं कांग्रेस के असली चाणक्य
यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती के हिडेन डेटा से खुलेंगे सुशांत केस के अहम राज
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					