जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ एक अजीबोगरीब हादसा हो गया। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर बैठे दौरान वे अचानक गिर पड़े। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसे हुई घटना?
मिली जानकारी के मुताबिक, सम्मेलन में कई दिग्गज नेता मौजूद थे और कार्यकर्ताओं की भी भारी भीड़ जुटी थी। नेताओं के बैठने के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई थीं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही अश्विनी चौबे अपनी कुर्सी पर बैठने लगे, उसी दौरान पीछे खड़े एक व्यक्ति ने कुर्सी को खींच लिया। कुर्सी हटते ही संतुलन बिगड़ने से चौबे मंच पर धड़ाम से गिर गए।
ये भी पढ़ें-UPSSSC PET 2025: स्कोर 3 साल मान्य, क्या दोबारा दे सकते हैं परीक्षा?
चोटिल हुए अश्विनी चौबे
गिरने के बाद मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यकर्ता और नेता तुरंत उन्हें उठाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस घटना में चौबे के हाथ और पीठ में चोट आई है। थोड़ी देर के लिए सम्मेलन में हंगामा भी हुआ, लेकिन बाद में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत कर माहौल सामान्य करने की कोशिश की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
