जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो मामला गुरुवार का है जब एक बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गुरुवार शाम मुरादाबाद में उनके आवास के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर उनको मौत की नींद सोला दी। पुलिस ने इस पूरी घटना क्रम पर मीडिया को जानकारी दी है। इतना ही नहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर उनकी हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि 34 वर्षीय अनुज चौधरी अपने अपार्टमेंट के बाहर एक अन्य व्यक्ति के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन तभी पीछे की तरफ से आए बाइक पर सवार तीन लोगों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी और इसका नतीजा ये हुआ कि वो फौरन बुरी तरह से घायल हो गए और खून से लतपथ जमीन पर गिर पड़े।
अनुज चौधरी हार गए थे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव। पुलिस ने बताया है कि गोली लगने के बाद आनन-फानन में बीजेपी नेता को मुरादाबाद के ब्राइटस्टार अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मुरादाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा, “दो पक्षों के बीच आपसी दुश्मनी थी।चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”कुल मिलाकर इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई थी। उनके बारे में कहा जा रहा है कि स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले अनुज चौधरी ने संभल के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गए थे।
#मुरादाबाद में #बीजेपी नेता सड़क पर किसी के साथ पैदल चले जा रहे थे । पीछे से बदमाश आए और दिनदहाड़े इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई और अनुज चौधरी की हत्या करके चलें गए । ये दुस्साहसिक घटना यूपी की है । लगता है की कानून व्यस्था सम्हालने वाले अब ज्यादा निश्चिंत हो गए है वीडियो सोशल… pic.twitter.com/gGP0rfq86V
— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) August 11, 2023
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
