Friday - 12 January 2024 - 6:10 PM

बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने जनता से की ये पांच अपील

न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पार्टी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मौजूदा समय में मानव जाति पूरी तरह से संकट में हैं। ये समय सभी के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है।

पीएम ने कहा कि ऐसे समय में देश के लिए हमारे संस्कार, समर्पण और प्रतिबद्धता को लेकर अधिक सशक्त होने का मार्ग तय करता है। कोरोना वायरस के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़नी है इसलिए न थकना है न ही हारना है सिर्फ और सिर्फ जीतना है।

 ये पांच अपील की 

इस बीच पीएम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों से की पांच अपील की है।

  • हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे आसपास कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए।

  • अपने परिजनों या 5 अन्य लोगों को मास्क बनाकर गिफ्ट करें। जब भी मदद के लिए जाएं तो मास्क पहनकर जाएं। यह मास्क क्लिनिकल हो जरूरी नहीं है, किसी भी कपड़े का बना मास्क पहने।

  • कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों (पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, बैंककर्मियों) का आभार व्यक्त करें।

  • कम से कम 40 लोगों को मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल कराएं और उनसे इसे भरवाएं।

  • सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीएम-केयर्स में सहयोग करना है और अन्य 40 लोगों को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

सरकार ने लिए अहम फैसले

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कई फैसले लिए और उन फैसलों को जमीन पर उतारा गया। कोरोना वायरस बीमारी का असर हर किसी पर होता है, इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता था। हमारी सरकार ने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग, कई देशों से आने वाले लोगों पर रोक लगाने सहित कई फैसले भारत सरकार ने लिए हैं।

भारत के कदमो की WHO ने की तारीफ

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जो कदम उठाये गये उसकी तारीफ WHO ने भी की है। साथ ही दुनिया के कई मंचों पर भी कोरोना के मामले पर भारत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कई देशों के प्रमुखों से हमारी बात हुई है, हमारा देश विकासशील देश है जो गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।लेकिन इस संकट के बीच हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

एकजुट होने से मजबूत हुआ संकल्प

कोरोना से लड़ाई के लिए एकजुटता काफी महत्वपूर्ण है।इसका असर हमने लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू के दौरान देखा. 130 करोड़ लोगों के देश ने लॉकडाउन का पालन किया है, ये अभूतपूर्व है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक, दो सांसदों से लेकर 300 से अधिक सांसदों तक पार्टी ने चार पीढ़ियों को खपाया है। पार्टी की ओर से हमेशा कार्यकर्ताओं को सेवा का संदेश दिया जाता रहा है। इस संदेश को कार्यकर्ता बखूबी अंजाम दे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com