Saturday - 6 January 2024 - 10:59 PM

अखिलेश के खिलाफ BJP ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की सत्ता के लिए भाजपा से आर-पार की लड़ाई लडऩे के संकल्प के साथ सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल विधानसभा सीट से नामांकन कराया।

वहीं, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल को करहल विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है। जानकारी के लिए बता दें कि एसपी बघेल साल 2009 में फिरोजाबाद से अखिलेश यादव के खिलाफ और डिंपल यादव के खिलाफ उपचुनाव में भी चुनाव लड़ चुके है।

इस दौरान उन्होंने साल 2014 में फिरोजाबाद से अक्षय यादव के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं एसपीसिंह बघेल मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी रह चुके है।

यह भी पढ़ें :  पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है

यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने

इससे पहले कल खबर आ रही थी बीजेपी अखिलेश यादव के खिलाफ अपर्णा यादव को टिकट देने पर विचार कर रही है। इतना ही नहीं अपर्णा यादव ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि यदि पार्टी कहेगी तो वो मैनपुरी की करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें : कानपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : चुनाव जीता तो कैपिटल हिल हमले के अभियुक्तों को माफ कर दूंगा, बोले ट्रंप

लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है। लेकिन अब बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल  को टिकट दिया है और सारे कयासों पर फिलहाल रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें :  उर्वशी रौतेला के इस VIDEO में क्या है जो आपको प्राउड फील करवा रहा है

यह भी पढ़ें :  Swami Prasad Maurya की बेटी की दो टूक-पिता के ख़िलाफ़ प्रचार नहीं करूंगी

यह भी पढ़ें :  Report में खुलासा-राजनीति में धनबल और बाहुबल का बोलबाला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com