
पॉलिटिकल डेस्क
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची मंगलवार को घोषित कर दी है। इस सूची पर गौर किया जाये तो सबसे रोचक बात है कि वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी की सीट अदला-बदली कर दी गई। मेनका गांधी इस बार यूपी के सुल्तानपुर से अपनी दावेदारी पेश करेगी जबकि वरुण गांधी को पीलीभीत से मैदान में उतारा जा रहा है। कानपुर से मुरली मनोहर जोशी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है।
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से टिकट दिया गया है जबकि रीता बहुगुणा जोशी भी इलाहाबाद से ताल ठोंकती नजर आयेंगी। उधर बीजेपी ने आठ नेताओं को टिकट काट दिया है, जबकि दो लोगों की सीट बदली गई है। वहीं बीजेपी में आज शामिल हुई जया प्रदा को भी रामपुर से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। मजे की बात यह है कि रामपुर में जया प्रदा सपा के गद्दवार नेता आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगी।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
