जुबिली न्यूज डेस्क
देहरादून. उत्तराखंड में भारती जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। शनिवार को भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान कर दिया। नेतृत्व ने बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट को प्रदेश की कमान सौंपी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने औपचारिक तौर पर पत्र जारी करते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भट्ट को उत्तराखंड भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया और इस आदेश में यह भी कहा गया कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है।इससे पहले प्रदेश भाजपा की कमान वरिष्ठ और अनुभवी नेता मदन कौशिक के हाथों में थी।

अटकलें और हलचलें तब पैदा हुई थीं
इससे पहले ही राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की अटकलें और हलचलें तब पैदा हुई थीं, जब भट्ट के साथ ही कौशिक और अन्य भाजपा नेता भी दिल्ली से लौटे थे। मदन कौशिक, विधायक खजानदास के बाद दिल्ली गए पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट भी सीनियर नेताओं से मुलाकात कर गुरुवार शाम देहरादून लौटे थे। देहरादून पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले यमुना कॉलोनी स्थित कौशिक के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी।

महेंद्र भट्ट क्यों बनाए गए स्टेट प्रेसिडेंट?
चमोली ज़िल में बद्रीनाथ और नंदप्रयाग से विधायक रह चुके भट्ट भाजपा में युवा मोर्चो के अध्यक्ष रह चुके हैं। भाजपा के उत्तराखंड संगठन में कट्टर हिंदूवादी छवि के नेता माने जाते हैं भट्ट। बद्रीनाथ और केदारनाथ समेत चार धाम में गैर हिंदुओं को प्रवेश न देने का समर्थन कर चुके हैं। उदयपुर की घटना को लेकर भी भट्ट ने हिंदुओं के समर्थन में बयान दिए थे। हालिया विधानसभा चुनाव हार गए थे भट्ट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी भट्ट ने राजनीति की शुरुआत।
ये भी पढ़ें-CM योगी का बड़ा कदम : UP में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा TAX और VAT
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
